नाजाने ये कौन है.....?
मैं हूँ तो मौन है!
मैं हूँ तो शोर है!
मैं हूँ तो उदासी है........!
नाजाने ये कौन है.....?
मैं हूँ तो खुशी है!
मैं हूँ तो हसी है!
मैं हूँ तो "मन"में मेरे,
भावनाए दिलनशी है!
मैं ना मुझ में पाऊ........
नाम से खुद को बुलाऊ.
खोजू खुद की "खबर"
मेरी खबर करे हर अक्षर!!!
मुझ में उमंग है!
खुशी के तरंग है!
भावनाओ से हम और
हम से ज़िन्दगी में रंग है!!!!!!!!!
Comments
Post a Comment